Cheteshwar Pujara shares Net Practice Video on Instagram during Covid-19 Lockdown| वनइंडिया हिंदी

2020-07-05 361

Cheteshwar Pujara shares Net Practice Video on Instagram during Covid-19 Lockdown.
Test specialist Cheteshwar Pujara of the Indian cricket team has also started practice on the nets amid Corona virus epidemic. Pujara has posted a video of himself on Instagram while batting on the nets.

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने कोरोना वायरस महामारी के बीच नेट्स पर भी अभ्यास की शुरुआत कर दी है। पुजारा ने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। कोरोना वायरस की वजह से भारत में क्रिकेट गतिविधियों पर विराम लगा हुआ है। इस महामारी की वजह से आईपीएल भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में क्रिकेटर घर में अपने परिवारों के साथ वक्त बिता रहे है।

#CheteshwarPujara #CheteshwarPujaraNetPractice